दिल्ली चुनाव के नतीजों पर अखिलेश यादव ने BJP पर किया कटाक्ष, कहा- राजनीति के दलदल में

 


दिल्ली चुनाव के नतीजों पर अखिलेश यादव ने BJP पर किया कटाक्ष, कहा- राजनीति के दलदल में




खास बातें






  1. दिल्ली की जीत पर अखिलेश यादव ने AAP को दी बधाई

  2. कहा-अरविंद केजरीवाल को अपने काम की वजह से मिली जीत

  3. बीजेपी पर साधा निशाना




 


लखनऊ: 


Delhi election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आए परिणाम को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा और कहा कि दिल्ली के नतीजे, धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलाने वालों के खिलाफ हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि 'काम बोलता है.' अखिलेश ने ट्वीट किया, "दिल्ली के नतीजे बता रहे हैं कि अधिकांश भारतीय आज भी सामाजिक रूप से उदार व राजनीतिक रूप से समझदार हैं और धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक(दलदल) में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलानेवालों के खिलाफ हैं. यह देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत और स्वस्थ संदेश भी है. काम बोलता है." साथ ही अखिलेश यादव ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को भटकाने की कोशिश की गई लेकिन वह विकास के मुद्दों पर बने रहे, यही उनकी सबसे बड़ी जीत है.