अखिलेश यादव का हमला- BJP 'बांटो और राज करो' की राजनीति कर रही, हम जानना चाहते हैं कि...
लखनऊ:
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर 'बांटो और राज करो' की राजनीति करने का आरोप लगाया. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि असम में लोगों के बीच आपसी मतभेद पैदा कर दिए गए हैं, अखिलेश ने कहा, 'हम चाहते थे कि जाति आधारित जनगणना हो जाए, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया और आंकड़े भी बाहर नहीं आए. वे जानते हैं कि जिस दिन इस देश की जातियों की गिनती हो जाएगी उस दिन हिन्दू-मुसलमान का झगड़ा खत्म हो जाएगा.'