जया बच्चन के लिंचिंग वाले बयान पर भड़के बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, बोले- ये सांसद ही समस्या हैं.

 


जया बच्चन के लिंचिंग वाले बयान पर भड़के बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, बोले- ये सांसद ही समस्या हैं.




खास बातें






  1. जया बच्चन के बयान पर जताया गुस्सा

  2. राजनैतिक विश्लेषक ने कहा कि ये सांसद ही समस्या हैं

  3. खूब पढ़ जा रहा है ट्वीट




 


नई दिल्ली: 


हैदराबाद की घटना पर बयान देते हुए समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने राज्यसभा में कहा कि हैदराबाद से में जिस तरीके की घटना हुई है उसमें शामिल लोगों को पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह काफी कठोर व्यवहार होगा, लेकिन इन लोगों को पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए, जिससे पब्लिक ही इन्हें सजा दें. जया बच्चन के राज्यसभा में दिये इस बयान पर चारों तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. लेकिन उनके इस बयान पर 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के एक्स कंटेस्टेंट और पॉलिटिकल विश्लेषक तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) भड़के नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने ट्वीट कर जया बच्चन के इस बयान पर आपत्ति भी जताई है.