नोटबंदी के कारण बर्बाद हुई देश की अर्थव्यवस्था: बसपा अध्यक्ष मायावती

 


नोटबंदी के कारण बर्बाद हुई देश की अर्थव्यवस्था: बसपा अध्यक्ष मायावती


 


नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि इस अपरिपक्व फैसले के कारण देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। 


 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष ने कहा कि इसके दुष्परिणाम लगातार जनता के सामने आ रहे हैं। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगातार गिरावट देखी जा रही है। 
 







बता दें कि तीन साल पहले आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा कर दी थी और इसे देशहित में करार दिया था। लेकिन समय गुजरने के साथ अर्थशास्त्रियों ने इस फैसले की निंदा की और अर्थव्यवस्था के लिए घातक करार दिया।